चैट या इंस्टन्ट मैसेंजर में फ़ाइलें डाउनलोड करते हुए सावधान रहें

  • कभी भी किसी अपरिचित से IM में प्राप्त होनेवाली फाइल डाउनलोड न करें, न खोलें, स्वीकार न करें
  • यदि फ़ाइल किसी अपरिचित से आती है, तो जब तक आप जानते नहीं कि क्या फ़ाइल क्या है, उसे खोलें नहीं।.
  • प्रेषक को ई-मेल, फोन, या किसी अन्य माध्यम से संपर्क कर पुष्टि करें कि जो उन्होंने भेजा वह कोई वायरस तो नहीं।.
  • आपके विंडोज कंप्यूटर को स्कैन करने के लिए एवं किसी भी उच्च प्राथमिकता अद्यतन जो आपके पीसी के लिये प्रस्तुत किये जा रहे हैं उन्हें स्थापित करने के लिये मायक्रोसॉफ्ट अद्यतन (अपडेट) पर जाएँ।.
  • यदि आपके पास स्वचालित अद्यतन सक्षम है, तो अद्यतन आपको वितरित कर दिये जाते हैं जब वे जारी हो रहे हैं, परंतु आप सुनिश्चित करें कि आपको उन्हें स्थापित करना है।.
  • इसी प्रकार, संबधित सॉफ्टवेयर लाइनक्स ओएस पैच को भी अद्यतन की आवश्यकता है
  • वायरस एवं स्पायवेयर के विरूध्द आपके कंप्यूटर की बेहतर सुरक्षा के लिए इंस्टन्ट मैसेन्जर सॉफ्टवेयर के अद्यतनित संस्करण का प्रयोग करें।.
  • यदि आप MSN मैसेन्जर का उपयोग कर रहे हैं, तो विंडोज लाइव मैसेंजर को अद्यतन करें, जो वायरसयुक्त अनुलग्नकों को रोकेंगे एवं वायरस के लिए स्कैन करने के लिए अनुमति देंगे।.
  • इसी प्रकार, याहू जैसे अन्य इंस्टन्ट मैसेंजर के लिए एओएल उन्नत किया जाना चाहिए।.>
  • ई-मेल वायरस की तरह, इंस्टन्ट मैसेज वायरस दुर्भावनापूर्ण प्रोग्राम है जो IM के माध्यम से भेजे जाने के लिए डिज़ाइन किये जा रहे हैं।.
  • स्पिम स्पैम इंस्टन्ट मैसेज का एक का संक्षिप्त रूप है, यह आईएम पर स्पैम संदेशों को भेजने के लिये IM प्लेटफार्मों का उपयोग करता है। ई-मेल स्पैम संदेशों की तरह, एक स्पिम संदेश भी विज्ञापन समाविष्ट होते हैं। साधारणत: इसमें वेब लिंक समाविष्ट होते हैं, उन लिंक्स पर क्लिक करने से आपके पीसी में दुर्भावनापूर्ण कोड प्रवेश करता है।.
  • एंटीवायरस सॉफ्टवेयर आपके कंप्यूटर से आईएम वायरस का पता लगाने में मदद कर सकता है, यदि आप एंटीवायरस सॉफ्टवेयर को अद्यतन रखते हैं।.
  • यदि आपने किसी एंटीवायरस सॉफ्टवेयर कंपनी से सबस्क्रिप्शन लिया हुआ है, आपका एंटीवायरस सॉफ्टवेयर स्वयमेव अद्यतन हो जाता है जब आप इंटरनेट से कनेक्ट होते हैं।.
  • एंटीस्पायवेयर सॉफ्टवेयर आपके कंप्यूटर की रक्षा करने में एवं पहले से ही विद्यमान किसी भी स्पायवेयर को हटाने में मदद कर सकते हैं।.
  • यदि आपके पास एंटीस्पायवेयर सॉफ्टवेयर नहीं है, तो आप विंडोज डिफेंडर को डाउनलोड कर सकते हैं।.
Page Rating (Votes : 123)
Your rating: