क्रेडिट कार्ड फ्रॉड/धोखाधड़ी किसी कारोबारी आचरण में क्रेडिट कार्ड या इसी प्रकार की भुगतान पध्‍दती का प्रयोग कपटपूर्ण स्‍त्रोत के रूप में कर चोरी और धोखाधड़ी के लिए प्रतिबद्ध एक विस्‍तृत-सीमित सिस्‍टम है। इसका उद्देश्य भुगतान किये बिना किसी अकाउंट/खाते से अनधिकृत धनराशि या सामान प्राप्त करने का होता है। क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी भी एक पहचान की चोरी का एक अनुलग्‍नक है।.

यह धोखाधड़ी वास्‍तविक कार्ड या खाते से संबधित विवरण, जिसमें कार्ड खाता संख्या या उस से संबंधित अन्य जानकारी जो कि एक व्यापारी को एक वैध कारोबार के दौरान उपलब्ध होती है,के समझौते की चोरी के साथ आरंभ होती है। सामान्‍यत: कार्ड धारक.

टिप्स:

  • क्रेडिट कार्ड उपयोग करते समय सचेत रहें।.
  • अज्ञात व्यक्तियों को अपने क्रेडिट कार्ड का पिन नंबर न दें।.
  • क्रेडिट कार्ड का विवरण ई-मेल के माध्यम से भेजने से बचें।.
  • पिन नंबर क्रेडिट कार्ड पर न लिखें, इसे याद रखने का प्रयास करें।.
Page Rating (Votes : 6)
Your rating: