• स्पैम से बचने के लिए ई-मेल फ़िल्टर सॉफ्टवेयर का प्रयोग करें जिससे केवल अधिकृत उपयोगकर्ताओं से संदेश प्राप्त किये जाण्‍ँ। अधिकांश ई-मेल प्रदाता फिल्टरिंग सेवाएँ देते हैं।.
  • अपरिचित से प्राप्त संदेश संलग्नक न खोलें, क्योंकि वह एक वायरस हो सकता है।.
  • अपनी हार्ड डिस्क में ई-मेल से प्राप्‍त संलग्नक डाउनलोड करते हुए सावधान रहें। इसे सेव करने से पहले अद्यतन एंटीवायरस सॉफ्टवेयर के साथ स्कैन करें।.
  • मैक्रोज़, .EXE एवं ZIPPED फाइल्‍स, वर्ड दस्तावेज़ों जैसी निष्पादन योग्य कोड संलग्नक के साथ संदेश न भेजें। हम स्‍टॅन्‍डर्ड .DOC फॉर्मेट के बजाय रिच टेक्स्ट स्वरूप का उपयोग कर सकते हैं। RTF आपके स्वरूपण को रख लेगा, परंतु, किसी भी मैक्रोज़ को समाविष्‍ट नहीं किया जाएगा। यह आपको दूसरों को वायरस भेजने से रोकेगा यदि आप पहले से ही इसके द्वारा संक्रमित हैं।.
  • ई-मेल के माध्यम से व्यक्तिगत जानकारी भेजने से बचें।.
  • ई-मेल के माध्यम से आपकी व्यक्तिगत जानकारी पूछनेवाले प्रपत्रों को भरने से बचें।.
  • अविश्वसनीय उपयोगकर्ताओं से प्राप्त ई-मेल पर क्लिक न करें क्‍योंकि ऐसा करने से आपके सिस्टम में कुछ दुर्भावनापूर्ण कोड निष्पादित किये जा सकते हैं।.
Page Rating (Votes : 8)
Your rating: