किसी भी समाज में अध्यापक बहुत महत्वपूर्ण होते हैं | समाज में अच्छे नागरिक तैयार करने में अध्यापकों की भूमिका अहम होती है | छात्रों के लिए अध्यापक प्रेरणा का उत्तम स्त्रोत होता है | अध्यापकों को प्रोत्साहित किया जाता है कि वे उनके छात्रों में सीखने के प्रति प्रेम विकसित करें | अध्यापक माता-पिताओं के लिए भी सलाहकार के रूप में कार्य करते हैं | बच्चे के हित के लिए अध्यापक पालक के रूप में भी सेवाएँ देते हैं | किसी अध्यापक को मानना चाहिए कि उसका कर्तव्य है कि वह उसके छात्रों को शिक्षित व प्रशिक्षित करे और उस उत्तरदायित्व को वह महसूस करे | उसे यह महसूस करना चाहिए कि उसके छात्र उसे सौंपे गए हैं और समाज ने उस पर जो विश्वास किया है, उसके किसी भी प्रकार के उल्लंघन से उसे बचना चाहिए | उसे एक सामाजिक व्यक्ति होना चाहिए, जिसकी जड़ें समाज में हैं | किसी भी अध्यापक को इंटरनेट के बारे में व उसके फायदे व हानि के बारे में जानकारी होना चाहिए | किसी अध्यापक के लिए सायबर सुरक्षा जागरूकता को विकसित करना बहुत महत्वपूर्ण होता है, जिससे वह इंटरनेट के उपयोग के संबंध में उसके फायदे व नुकसान बता सके और ऑनलाइन मौजूदगी के बारे में सुरक्षा टिप्स दे सके | इसके बदले में अध्यापक को सायबर धमकियों के बारे में जागरूक रहना चाहिए और यह भी कि वह अपनी स्वयं की सुरक्षा कैसे करे और सभी विद्यार्थियों व माता-पिताओं में ज्ञान का प्रसार करे | इस पृष्ठ पर सायबर जागरूकता का लक्ष्य यही है कि अध्यापकों को मदद दी जाए, जिससे वे सूचना सुरक्षा, सायबर सुरक्षा, सायबर बदमाशी व ऑनलाइन सुरक्षित रहने के लिए मार्गदर्शिकाओं से संबंधित कुछ मुद्दों को समझे और उन्हें पढ़ाएँ |.

Page Rating (Votes : 1286)
Your rating: