यूएसबी यूनिवर्सल सीरियल बस) स्टोरेज डिवाइस के जरिए कम्प्यूटरों के बीच डेटा का आदान-प्रदान काफी सुगम हो जाता है।usbs. इसे आप यूएसबी पोर्ट में लगाकर डेटा कॉपी कर सकते हैं। दुर्भाग्यवश इसकी यही सुगमता आपके लिए कई बार खतरा भी बन जाती है।.

डेटा की चोरी और डेटा का गायब होना आजकल आम बात बन गई है। इन सभी घटनाओं को आप सावधानी बरत कर नियंत्रित कर सकते हैं। इसके लिए आपको उचित टूल का इस्तेमाल करना होगा। इस आलेख में प्रदान किए गए सुझावों तथा अनुशंसाओं से आपको यूएसबी स्टोरेज डिवाइस के इस्तेमाल के दौरान अपने कम्प्यूटर को सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी।.

कॉनफिकर वर्म रिमूवेबल डिवाइसों के जरिए फैल सकता है, जैसे कि मेमरी स्टिक्स, एमपी3 प्लेयर्स तथा डिजिटल कैमरा।.

साथ ही 30% वर्म को खास तौर से यूएसबी स्टोरेज डिवाइस के जरिए फैलने के लिए तैयार किया जाता है।.

Stuxnet वर्म काफी हाई-प्रोफाइल खतरे हैं, जो यूएसबी ड्राइव्स के जरिए फैलते हैं।.

खतरे

  • मालवेयर इंफेक्शन
  • मालवेयर यूएसबी स्टोरेज डिवाइस के जरिए फैलता है। कोई व्यक्ति जानबूझ कर मालवेयर वाले यूएसबी डिवाइस बेचता है, ताकि वह आपके क्रियाकलापों को, फाइलों, सिस्टम तथा नेटवर्कों का पता लगा सके। .
  • मालवेयर एक डिवाइस से दूसरे में autorun.exe के इस्तेमाल से यूएसबी स्टोरेज डिवाइस के जरिए फैलाया जा सकता है, जो डिफॉर्ल्ट रूप से ही सक्रिय रहता है।.
  • अवैध इस्तेमाल.
  • कोई व्यक्ति डेटा प्राप्त करने के लिए आपके यूएसबी डिवाइसों की चोरी भी कर सकता है।

बेटिंग

कोई व्यक्ति आपके पास या आपके डेस्क पर अपना मालवेयर वाला यूएसबी डिवाइस छोड़ कर जा सकता है।

यूएसबी स्टोरेज से डेटा लीकेज की रोकथाम कैसे करें ?

  • यूएसबी स्टोरेज डिवाइस के इस्तेमाल को सीमित करने की एक सही नीति का अनुपालन करें।.
  • जो कर्मचारी डेटा की कॉपी करते हैं, उनपर नजर रखें।.
  • अपनी जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए प्रमाणीकरण, ऑथॉराइजेशन तथा अकाउंटिंग लागू करें।.

डिवाइस के खोने पर आप क्या करेंगे?

  • यदि आपने यूएसबी ड्राइव में किसी निजी या संवेदनशील डेटा को स्टोर किया है- जैसे कि पासवर्ड आदि, तो आप उसे तुरंत बदल दें, साथ में सुरक्षा प्रश्नों में भी फेर-बदल कर दें। इस बात की आशंका बनी रहती है कि हैकर चुराए ड्राइव में मौजूद सूचना के आधार पर आपके ऑनलाइन अकाउंट को हैक कर सकता है।.
  • साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि सभी खोए हुए डेटा के लिए सभी आवश्यक सुरक्षा उपाय किए गए हों।.

डिवाइस की चोरी को कैसे रोकें ?

  • ड्राइव को हमेशा किसी चेन में/ चाबी के छल्ले में बांध कर रखें।.
  • कभी अपने ड्राइव को यूं ही न छोड़ें।.
  • अपनी संवेदनशील जानकारियों को कभी बिना एंक्रिप्शन के न छोड़ें। .

यूएसबी को सपोर्ट करने वाले डिवाइसों के प्रकार ।

  • कार्ड रीडर्स.
  • मोबाइल फोन.
  • PDAs<l/i>
  • डिजिटल कैमरा
  • डिजिटल ऑडियो प्लेयर्स
  • पोर्टेबल मीडिया प्लेयर्स
  • पोर्टेबल फ्लैश मेमरी डिवाइसेज

यूएसबी डिवाइसों के इस्तेमाल के लिए दिशा-निर्देश ।

करे

  • पहली बार इस्तेमाल के लिए हमेशा लो फॉर्मेट रखें।.
  • अपने डॉक्युमेंट्स को हमेशा मजबूत पासवर्ड से सुरक्षित बनाएं।.
  • अपने यूएसबी में डेटा कॉपी करने या ऐक्सेस करने के लिए यूएसबी सिक्योरिटी प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करें।.
  • डिवाइस पर मौजूद फाइल्स/फोल्डर्स को एंक्रिप्ट करें।.
  • यूएसबी डिवाइस को किसी पासवर्ड से सुरक्षित करें।.
  • यूएसबी डिस्क को एक्सेस करने से पहले उसे अद्यतन एंटीवायरस के साथ स्कैन करें।.
  • कंटेंट क्लीयर करने के लिए ड्राइव को सुरक्षित रूप से डिलीट करें।.

पहली बार इस्तेमाल के लिए हमेशा लो फॉर्मेट रखें।

  • ध्यान रखिए कि किस डेटा की कॉपी की जा रही है।.
  • अवैध यूएसबी को कनेक्ट करने से ब्लॉक करें।.
  • फीचरों वाले डिवाइस का इस्तेमाल करें और अनुपालन आवश्यकताओं तथा सांगठनिक जरूरतों की पूर्ति के लिए एंक्रिप्शन लेवल को सही करें।.
  • अपने कर्मचारियों को यूएसबी फ्लैश ड्राइव के स्वीकार्य तथा अस्वीकार्य इस्तेमाल के लिए प्रशिक्षित करें।.
  • अपनी नीतियों का उल्लेख करें ताकि यूजर को पता लग सके कि कौन वैध है, और उनकी वैधता कहां तक है।.

ऐसा न करें

  • किसी अज्ञात सदस्य से किसी प्रकार के प्रोमोशनल यूएसबी ड्राइव को स्वीकार न करें।.
  • यूजरनेम/पासवर्ड जैसी संवेदनशील जानकारी को यूएसबी डिस्क पर कभी न रखें।.

USB के रूप में मोबाइल

कम्प्यूटर से कनेक्ट करते समय आपके मोबाइल फोन का यूएसबी मेमरी डिवाइस के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। कम्प्यूटर से कनेक्ट करने के लिए मोबाइल फोन के साथ एक यूएसबी केबल दिया जाता है।.

करें

  • जब किसी मोबाइल फोन को पर्सनल कम्प्यूटर से कनेक्ट किया जाता है, तब एक्सटर्नल फोन मेमरी तथा मेमरी कार्ड को अपडेटेड एंटीवयरस से स्कैन करें।.
  • अपने फोन और एक्सटर्नल मेमरी कार्ड का नियमित बैकअप लें, क्योंकि सिस्टम क्रैश होने या मालवेयर के हमले की स्थिति में आपका डेटा सुरक्षित रह सके।.
  • कम्प्यूटर से मोबाइल में डेटा डालने से पहले डेटा को किसी अद्यतन एंटीवयरस से स्कैन करें।.
  • चलने से पहले अपने कम्प्यूटर से यूएसबी कनेक्शन हटाना न भूलें।.

ऐसा न करें

  • वायरस से प्रभावित किसी डेटा को कभी अन्य मोबाइल में फॉरवर्ड न करें।.
Page Rating (Votes : 55)
Your rating: